हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे सिम कंपनी के बारे में की कौन कोन सी कंपनी मार्केट में है। कौन से रिचर्ज के लिए कौन सी कम्पनी सबसे सही है।
दोस्तों आप को तो पता ही होगा की सभी कम्पनी ने अपने सारे प्लान महेगे कर दिए है। ऐसे में हम कौन से रिचार्ज कराये किस कंपनी के रिचर्ज करे।
तो में आज बताउगा सबसे बढ़िया प्लान और कंपनी।
रिलायंस जिओ
रिलायंस जिओ की बात करे तो जब ये मार्किट में आयी तो आप को सब कुछ फ्री दिया बाद में धिरे धिरे प्लान के पैसे लेना सुरु कर दिया। फ्री देना तो एक बहाना होता हे आप को उस कंपनी के पास लेन का जब कस्टमर आ जाते हे तो फ्री भी नहीं दिया जाता है।
रिलाइंस जिओ में कुछ रिचार्ज आछे भी हे।
बाकि सारी कंपनयी भी ऐसा कर रही हे अपने प्लान की रेट बढ़ाये जा रही है। असिलियत में हो क्या रहा है ये सारी परइवेट कंपनी को सरकारों को पैसा देना होता है तो ये लोग सारा पैसा अपने कस्टमर से लेके देना चाहते हे। इसलिए कंपनी आये दिन रेट बढ़ाते रहेंगे और आप को भरना पड़ेगा।
लेकिन दोस्तों में आप को बता दू BSNL आप की सरकारी कंपनी है ये ना कोई फायदे के लिए न ही नुकशान के लिए है ये सिर्फ आप के फायदे के लिए हें।
BSNL का 4G काम हो गया BSNL 4G सेवा सुरु हो चुकी है BSNL का 3G भी बहुत अच्छा हे आप को विश्वास न हो तो आप के पास दो सिम हो तो BSNL के सिम के साथ कम्पेयर कर के देख लेना आप भी विश्वास हो जायेगा।
BSNL से सस्ता कोई नहीं हे हर महीने आप को सिम में इनकमिंग कॉल चालू रखने के लिए बाकि कंपनी में 49 का रिचार्ज करना होता हे पर BSNL में ऐसा नहीं है बहुत ही सस्ता रिचर्ज होता हे में आप को बता दू की BSNLसे सस्ता कोई नहीं है।
BSNL=153 में 28 डे 1.5 GB पैर डेज UNLIMITED Calls
JIO =199 28 डेज unlimited call jio (1000 mins jio to others call )
AIRTEL = 249 में 28 डे 1.5 GB पैर डेज UNLIMITED Calls
दोस्तो देखो मेने रिचर्ज को बताया हे आप को कोण सा सही लगा। BSNL कही सही हे सब फ्री है जबकि जिओ में कुछ लिमिट है। सेम भी नहीं कह सकते हे कूयु की BSNL में unlimited call है जबकि जिओ में jio to jio UNLIMITED CALL है। 1000 मिनिट समाप्त होने के बाद जिओ 0.6 पैसे पर मिनिट लेता है। बाकि कंपनी के रिचार्ज भी देख सकते हे की कितने महगे है।
आइए देखते है कुछ और रिचर्ज -
BSNL = 186 में 28 डे 3 GB पैर डेज UNLIMITED Calls
जिओ = 249 में 28 डे 2GB पैर डेज unlimited call jio (1000 mins jio to others call )
AIRTEL = 298 unlimited call AIRTEL (1000 mins jio to others call )
दोस्तों अब हम बात करते हे की अगर BSNL के NO को चालू रखना हे तो कितने का रिचार्ज करना होगा।
BSNL = 74 RS 180 DAY 100 मिनिट एंड 2GB डाटा फॉर 15 दिनों के लिये।
दोस्तों आप कौन सी सिम लगे। BSNL BEST कंपनी हे एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
शुक्रिया दोस्तों।
No comments:
Post a Comment