दोस्तों मैने बहुत रिचर्स किया पर ऐसा कोई भी तरीका नहीं हे की आप रात सोए और सुबह जब उठे तो आप जिनिस बन जाये। तो जिंदगी बदले के के लिए किताब बहुत मदद करती है आज में आप को ऐसी पांच किताबो के बारे में बताने वाला हु जो आप के बहुत काम आएगी।
1 "PURPLE COW"
इस बुक के नाम से ही पता चलता हे कुछ अलग।
मार्केटिंग गुरु बेस्ट सेल्लिंग ऑथर "SETH GODIN " ने इस अंदर कई सारे तरीके बातये हे जिससे आप अपने आप को और अपने काम को अलग बना सकते हो।
ये बुक पढ़ने के बाद आप को पता लगेगा की कितने तरह के कस्टमर आप के काम को
बढ़ाते है।
2 "CREATIVE CONFIDENCE "
किसी बच्चे की क्रिएटिव देखना हो तो उसकी नॉट बुक के पीछे देखना आप को उस बच्चे की क्रिएटिव पता चलेगी।
अगर आप लोग अपने अंदर की CREATIVITYT ,INNOVATION,CURISITY को बढ़ाना चाहते है तो को ये बुक को पढ़ना चहिए।
TOM KELLEY & DAVID KELLY ने ये बुक लिखा है।
3 "WHO MOVED MY CHEESE "
ये बुक कुछ अलग है ये बुक एक कहानी रूप में है। बाकि दोनों बुक कुछ अलग थी
ये अलग है।
बुक के अंदर चार लोग होते हे जिनको जीने के लिए CHEESE की जरूरत होती हे मगर
CHEESE की जगह बदलती रहती है।
जिस तरह हमें जिंदगी में आवश्यकता होती है।
ये बुक आप को बदलाव होते हे उनको समझने में मदद मिलेगी।
4 "TO SELL HUMAN "
दुनिया में सभी एक तरह से SELLSMANE है। हम कुछ कुछ हमेसाह SELL करते
रहते है।
ये बुक आप को SELL के बारे में जानकारी देगी जो आपकी लाइफ में बहुत काम आएगी और आप को सेल्लिंग की जानकारिया मिलेगी।
5 "MADE TO STICK "
ये बुक नए बसनेश मैन के लिए बहुत काम की है। इसमें बताया गया हे की आप का प्रोडक्ट दिखाए नहीं देगा तो बिकेगा कैसे।
तो आप को मार्केटिंग ,प्रोडक्ट को लोगो तक पहुंचना कैसे हे ये सब आप को इस बुक के अंदर मिलेगा बस आप को काम करने का जूनून होना चहिए।

