Thursday, April 30, 2020
Friday, April 10, 2020
टेंशन ना ले इंटरनेट करेगा आपकी मदद
टेंशन ना ले इंटरनेट करेगा आपकी मदद
इंटरनेट की मदद से पूरी दुनिया सिमट चुकी है। ऐसे में अगर आपको किसी इंग्लिश शब्द का हिंदी अर्थ जानना हो या टाइपिंग सीखना हो या फिर साइंस के बारे में जानकारी चाहिए ,तो इंटरनेट हे ना।
कम्प्यूटर के साथ इंटरनेट कनेक्शन ले लिया हे ,तो आप ऐसे अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते है। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसीट हे, जो आपके काम की चीजे सीखा सकती हैं।
साइंस और इंजीनियरिंग
अगर साइंस और इंजीरियिंग के स्टूडेंट हे तो आप इस वेबसइट पर जरूर जाये www.eurekalert.org
यह वेबसाइट अमरीकन एशोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट औफ साइंस की तरफ से चलाई जाती हैं। यहां कृषि से लेकर स्पेस साइंस तक , बहुत सारे सब्जेक्ट पर जानकारी सर्च करने की सुविधा हैं। इसके अलवा आप
sciencecommons.org पर जाकर नई खोज के बारे में पता कर सकते हे और वैघानिको व खोज के साथ मिलकर काम भी कर सकते है। अगर आप इंजीनियरिंग स्टूडेंट हे और साइंस के फार्मूला पर दुबारा नजर डालना चाहते हे, तो efunda.com पर जरूर जाये। यहाँ पर इंजीनियरिंग के बहुत सारे फार्मूला हे।
शब्दकोष और टाइपिंग
अगर आप इंटरनेट की मदद से अंग्रेजी शब्दों का हिंदी अर्थ खोजना चाहते हे , कई वेबसाइट मौजूद हैं। सबसे मशहूर वेबसाइट हैं - shabdkosh.com यह पर दोनों भाषाओ में शब्दों के अर्थ का पता क्र सकते हैं। शब्दो के साथ यहाँ पर पयार्वाची , विश्लेष्ण और किर्याओ के बारे में भी जानकारी हे।
अगर आप इंटरनेट की मदद से टाइपिंग सीखना चाहते हे , तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इसके लिए कुछ खास वेबसाइट हे। आप hindiatyping.in पर जाकर डेव लिस्ट फ़ॉन्ट में टाइपिंग करना सिख सकते हैं। यह हिंदी टाइपिंग में महारत हासिल कर सकते हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)
BSNL New Data plan
BSNL NEW PREPAID PLAN अब चलेगा bsnl का बोल बाला BSNL का नया प्लान आया हे जो की...